Jamshedpur News : हलुदबनी जानीगोड़ा में 26 लाख की लागत से बनेगा धुमकुड़िया भवन

Jamshedpur News : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हलुदबनी मौजा के जानीगोड़ा में सोमवार को आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन (धुमकुड़िया भवन) का शिलान्यास किया गया.

By RAJESH SINGH | July 15, 2025 1:28 AM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हलुदबनी मौजा के जानीगोड़ा में सोमवार को आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन (धुमकुड़िया भवन) का शिलान्यास किया गया. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा पर 26 लाख की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है. विधायक के निर्देशानुसार सोमवार को झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष- पलटन मुर्मू ने नारियल फोड़कर विधिवत इसका शिलान्यास किया. इस मौके पर शंकर गागराई, आतु माझी, राम हांसदा, नायके बाबा दुबराज टुडू, भीम मार्डी, भादव बास्के, सुरू हेंब्रम, सुरेश हांसदा, दशरथ हांसदा, किसुन हेंब्रम, सामु मुर्मू, पिथो मार्डी, भीमा हांसदा, दीपक मुर्मू, रामदास बास्के गुंदू सोरेन समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है