Jamshedpur News : धातकीडीह : सुबह काम करने निकले युवक का तालाब में मिला शव
Jamshedpur News : धातकीडीह स्थित तालाब में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला. स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला.
घर का इकलौता चिराग था दीपक नाग
Jamshedpur News :
धातकीडीह स्थित तालाब में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला. स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला. शव की पहचान धातकीडीह मुखी बस्ती निवासी सुभाष नाग के इकलौते बेटे 22 वर्षीय दीपक नाग के रूप में हुई. वह धातकीडीह में ही फ्लैक्स बनाने की कंपनी में काम करता था. जानकारी मिलने पर धातकीडीह मुखी बस्ती के लोग पहुंचे और दीपक नाग को टीएमएच ले गये. जहां डॉक्टर ने उसे को मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर मृतक के घरवाले समेत स्थानीय मुखिया प्रवीण स्वरुप पहुंचे. मुखिया ने बताया कि दीपक घर का इकलौता चिराग था. सुभाष नाग को एक बेटा और एक बेटी है. हर दिन की भांति शुक्रवार की सुबह दीपक घर से काम करने करीब सात बजे निकला था. दोपहर में धातकीडीह तालाब में एक युवक का शव मिलने की जानकारी होने पर हमलोग पहुंचे थे. दीपक का किसी से विवाद नहीं था और ना ही किसी समस्या के बारे में उसने कभी बताया था. पुलिस दीपक की मौत के कारणों का पता लगाये. शव को फिलहाल टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
