Jamshedpur News : वर्षों से टूटे पानी टंकी के ढक्कन को उपायुक्त ने कराया दुरुस्त

Jamshedpur News : मानगो पेयजल आपूर्ति योजना अंतर्गत हिल व्यू कॉलोनी में बने पानी टंकी के रिजर्वर का ढक्कन कई वर्षों से टूटे रहने के कारण हिल व्यू कॉलोनी वासियों को गंदा और प्रदूषित पानी की सप्लाई हो रही थी.

By RAJESH SINGH | October 26, 2025 1:28 AM

हिल व्यू कॉलोनीवासियों को अब मिलेगा शुद्ध पानी : विकास सिंह

Jamshedpur News :

मानगो पेयजल आपूर्ति योजना अंतर्गत हिल व्यू कॉलोनी में बने पानी टंकी के रिजर्वर का ढक्कन कई वर्षों से टूटे रहने के कारण हिल व्यू कॉलोनी वासियों को गंदा और प्रदूषित पानी की सप्लाई हो रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह से की. शिकायत मिलने पर मौके में जाकर विकास सिंह ने वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए खुले टंकी का फोटो पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को भेजकर मामले की गंभीरता से अवगत कराया.

विकास सिंह को उपायुक्त ने उसी समय भरोसा दिया था कि जल्द काम करा दिया जायेगा. उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को मजदूर काम पर लग गये. जितने रिजर्व के ढक्कन टूटे हुए थे सभी की मरम्मत कर दी गयी. इसके लिए विकास सिंह ने उपायुक्त का आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है