Jamshedpur news. मानगो निगम के नये कार्यालय के लिए बालीगुमा में सीमांकन शुरू

डेढ़ एकड़ खाली जमीन कार्यालय के लिए है, बाकी जमीन पर वन विभाग की ओर से पूर्व में सीमांकन किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 8:43 PM

Jamshedpur news.

मानगो नगर निगम और मानगो अंचल का नया कार्यालय बालीगुमा में एक जगह पर बनना है. गुरुवार को मानगो निगम और अंचल कार्यालय की ओर से नये कार्यालय बिल्डिंग के लिए चिह्नित भूमि का सीमांकन अंचल कार्यालय के कर्मचारियों ने शुरू किया. यह जगह बालीगुमा में डीपीएस स्कूल के पास वार्ड नंबर 10 में है. इसका खाता नंबर 727, प्लॉट नंबर 799, जबकि रकवा 3.35 एकड़ है. यह कुल आठ एकड़ जमीन है. डेढ़ एकड़ खाली जमीन कार्यालय के लिए है. बाकी जमीन पर वन विभाग की ओर से पूर्व में सीमांकन किया गया है. वन विभाग से मानगो अंचल पत्राचार करेगी. मानगो नगर निगम और मानगो अंचल का अपना कार्यालय नहीं है. इसके कारण मानगो अंचल कार्यालय डिमना स्थित तहसील कचहरी, जबकि मानगो नगर निगम गांधी मैदान स्थित गांधी संग्रहालय में चल रहा है. जगह की कमी की वजह से अधिकारियों को बैठने की सुविधा नहीं है. आम जनता को भी कार्यालय आने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है