Jamshedpur news. बारीडीह जाहेरटोला से शराब दुकान को स्थानांतरित करने की मांग
उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त उत्पाद व मद्य निषेध विभाग पूर्वी सिंहभूम को मांग पत्र सौंपा
Jamshedpur news.
झारखंड आदिवासी मूलवासी विकास परिषद ने बारीडीह जाहेरटोला से अंग्रेजी शराब दुकान को दूसरे अन्य जगहों पर स्थानांतरित करने की मांग की है. इसको लेकर शुक्रवार को उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त उत्पाद व मद्य निषेध विभाग पूर्वी सिंहभूम को एक मांग पत्र सौंपा गया. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि बारीडीह जाहेरटोला आदिवासी बहुल क्षेत्र है और वर्तमान शराब दुकान आदिवासी पूजा स्थल जाहेरथान के समीप ही है. इतना ही नहीं बगल में मर्सी अस्पताल और मणिपाल मेडिकल कॉलेज भी है. शराब दुकान के पास से ही मेडिकल के छात्रों और आमजनों का आना-जाना हो रहा है. शराब दुकान की वजह से वहां हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहा है. इसलिए किसी अनहोनी होनी घटना के होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए परिषद विभाग से मांग करती है कि बारीडीह जाहेरटोला से अंग्रेजी शराब दुकान को जल्द से जल्द हटाकर दूसरे जगह पर ले जाया जाये. प्रतिनिधिमंडल में परिषद के अध्यक्ष निरूप हांसदा, उज्ज्वल मंडल, रंजय, रायसेन, अशोक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
