Jamshedpur News : मेंनटेनेंस कार्य के दौरान पानी की आपूर्ति बाधित नहीं करने की मांग

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर पंसस सुनील गुप्ता और उपमुखिया संतोष ठाकुर ने पेयजल एवं जलापूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार से मुलाकात की

By RAJESH SINGH | November 11, 2025 1:18 AM

पंचायत प्रतिनिधि जलापूर्ति विभाग के अधिकारी से मिले

Jamshedpur News :

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर पंसस सुनील गुप्ता और उपमुखिया संतोष ठाकुर ने पेयजल एवं जलापूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता से तकनीकी कार्य या मेंटेनेंस के नाम पर बागबेड़ा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति को बाधित नहीं करने की मांग की है. कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार व सहायक अभियंता महेंद्र बैठा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस से बागबेड़ा कॉलोनी पंप हाउस को जोड़ने वाली मुख्य पाइपलाइन के मेंटेनेंस का कार्य भी होगा और जलापूर्ति भी प्रभावित नहीं होगी. इधर पंसस सुनील गुप्ता ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान पानी की आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में टैंकर से पीने का पानी मुहैया कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है