Dayanand public school student performed in cisce tournament: दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों का सीआइएससीइ प्रतियोगिताओं शानदार प्रदर्शन
जमशेदपुर. दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीआइएससीइ के जोनल व क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है.
जमशेदपुर. दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीआइएससीइ के जोनल व क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है. नौवीं कक्षा के छात्र नेहल प्रसाद ने पटना में आयोजित सीआइएससीइ क्षेत्रीय कराटे टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया और राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ किया. वहीं, गुलमोहर में आयोजित सीआइएससीइ क्षेत्रीय योग प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के सिद्धार्थ सोना, नौवीं कक्षा के सार्थक व शैल ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण हासिल करते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप की पात्रता हासिल की. वहीं, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सीआइएससीइ जोनल एथलेटिक्स मीट में ग्यारहवीं कक्षा के अमित कुमार सिंह ने भाला फेंक में स्वर्ण, दसवीं कक्षा की मानसी कुमारी ने 800 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण हासिल किया और क्षेत्रीय टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाइ किया. वहीं, दसवीं कक्षा की हर्षिता का चयन भी क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
