Jamshedpur News : सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को उसके माता-पिता को सौंपा, जांच में मौसी के आरोप पाये गये गलत

Jamshedpur News : कदमा निवासी छह वर्षीय बच्ची की कस्टडी को लेकर मां और मौसी के बीच चल रहे विवाद का अंत हो गया है.

By RAJESH SINGH | July 17, 2025 1:31 AM

Jamshedpur News :

कदमा निवासी छह वर्षीय बच्ची की कस्टडी को लेकर मां और मौसी के बीच चल रहे विवाद का अंत हो गया है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी) ने बुधवार को बच्ची को उसकी मां रश्मि सिंह और पिता सुजीत सिंह को सौंप दिया.बाराद्वारी स्थित शिशु भवन में सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन अवधेश प्रसाद यादव, सदस्य पवन कुमार, सीमा झा और रूबी कुमारी की उपस्थिति में बच्ची को माता-पिता के सुपुर्द किया गया. चेयरपर्सन ने बताया कि बच्ची की मौसी पिंकी को दो बार समिति के समक्ष उपस्थित होने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आईं.

सीडब्ल्यूसी द्वारा गठित टीम ने सोशल इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट (एसआईआर) तैयार की, जिसमें स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गयी. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मौसी द्वारा लगाये गये आरोप गलत थे. इसके बाद बच्ची और माता-पिता की काउंसेलिंग भी की गयी. गौरतलब है कि बच्ची की मां रश्मि सिंह और उनकी बहन पिंकी के बीच बच्ची की देखरेख को लेकर विवाद था. शिकायत के बाद बीते बुधवार रात कदमा और सोनारी पुलिस ने बच्ची को पिंकी के घर से लाकर सीडब्ल्यूसी को सौंपा था. विरोध में पिंकी और उनके पति बालकृष्ण डीसी कार्यालय के समक्ष धरने पर भी बैठे थे. जांच के बाद सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को माता-पिता को सौंपने का निर्णय लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है