Jamshedpur News : अपराधी सुधीर दुबे ने जारी किया नया वीडियो, कहा- झारखंड-बिहार के अपराध से उसका कोई वास्ता नहीं

Jamshedpur News : जमशेदपुर के अपराधी सुधीर दुबे का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सुधीर दुबे ने कहा कि वह प्रशासन का सम्मान करता है.

By RAJESH SINGH | November 26, 2025 12:42 AM

पुलिस प्रशासन से पूर्व में जारी वीडियो की जांच की मांग, कहा- एडिट कर किया गया वायरल

Jamshedpur News :

जमशेदपुर के अपराधी सुधीर दुबे का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सुधीर दुबे ने कहा कि वह प्रशासन का सम्मान करता है. पिछले पांच साल से वह जमशेदपुर के अपराध से दूर है. उसकी कोई भी गतिविधि जमशेदपुर में नहीं है. वह पूरे झारखंड में कोई काम नहीं करता है. वह अपना काम झारखंड बिहार से बाहर ही करता है. उसे वहां के अपराध से कोई लेना-देना नहीं है. उसे वीडियो को तोड़-मरोड़ कर डालना और लिखना नहीं आता है. प्रशासन वीडियो की सत्यता की जांच करे. वीडियो को एडिट कर पोस्ट करने की बात कही है.

बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर सुधीर दुबे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह धमकी देते नजर आ रहा था. वीडियो में वह अपने गांव में दो लोगों और जमशेदपुर में एक बड़े व्यक्ति की हत्या करने की बात कह रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद जमशेदपुर पुलिस सक्रिय हुई और कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने सुधीर दुबे के कई सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जब इसकी जानकारी उसे हुई, तो उसने एक नया वीडियो जारी किया.सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पहले दिन जारी हुआ वीडियो कुछ दिन पुराना है. लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने सुधीर दुबे के कई सहयोगियों को हिरासत में लेकर देर रात तक पूछताछ की. उनकी क्या योजना है, इसकी जानकारी ली. सुधीर दुबे को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने प्रशासन का सम्मान करने की बात कहते हुए एक वीडियो जारी किया. साथ ही यह भी बताया कि उनके वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया है. उसका अब जमशेदपुर और झारखंड के अपराध से कोई वास्ता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है