cricket league : चैंपियन क्रिकेट क्लब व स्टूडेंट क्लब ने जीता खिताब

क्रिकेट एसोसिएशन सरायकेला-खरसावां की ओर से आदित्यपुर स्थित सीएएसके मैदान (आदित्यपुर) में आयोजित जिला क्रिकेट लीग बुधवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | June 10, 2025 11:39 PM

जमशेदपुर. क्रिकेट एसोसिएशन सरायकेला-खरसावां की ओर से आदित्यपुर स्थित सीएएसके मैदान (आदित्यपुर) में आयोजित जिला क्रिकेट लीग बुधवार को संपन्न हो गया. ए डिवीजन लीग में स्टूडेंट क्लब की टीम चैंपियन बनी. फाइनल में स्टूडेंट की टीम ने चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब को 32 रन से हराया. वहीं, बी डिवीजन लीग में चैंपियन क्रिकेट क्लब की टीम ने खिताब अपने नाम किया. बी डिवीजन लीग के फाइनल में चैंपियन क्रिकेट क्लब की टीम ने फ्रेंड्स क्लब डकवर्थ लुइस पद्धति के तहत 16 रन से मात दी. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्रिकेट एसोसिएशन सरायकेला-खरसावां के कोषाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, जेएससीए सदस्य देवेंद्रनाथ व अजय कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है