COORG 100K CYCLING: अनंत राणा अवनीत व नवदीप ने 1000 के कूर्ग की पूरी

जमशेदपुर. शहर के तीन साइकिलिस्ट अनंत राणा, अवनीत सिंह बबाराह व नवदीप सिंह सैनी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित कूर्ग 1000 के एलआरएम पूरा किया.

By NESAR AHAMAD | April 7, 2025 11:25 PM

जमशेदपुर. शहर के तीन साइकिलिस्ट अनंत राणा, अवनीत सिंह बबाराह व नवदीप सिंह सैनी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित कूर्ग 1000 के एलआरएम (लेस रैंडोन्यूर्स मोंडिएक्स, जो एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो पेरिस-ब्रेस्ट-पेरिस (पीबीपी) को छोड़कर 1200 किमी और उससे अधिक लंबी दूरी की साइकिलिंग प्रतियोगिताओं (ब्रेवेट्स) को बढ़ावा देता है और उन्हें मंजूरी देता है) पूरी कर ली है. बेंगलुरु से शुरू हुए इस 1000 किलोमीटर दूरी वाले साइकिलिंग प्रतियोगिता में तीनों साइकिलिसिस्ट ने व्यक्तिगत तौर पर 1000-1000 किलोमीटर तक साइकिलिंग की. 1000 किलोमीटर की दूरी को 75 घंटे में पूरा करना था. जिसको तीनों साइकिलिस्ट ने 74-74 घंटे का समय लेते हुए पूरा किया. यह दौड़ बेंगलुरु से शुरू होकर 1000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बेंगलुरु में आकर समाप्त हुआ. अभियान के दौरान तीनों साइकिलिस्ट ने चिकमगलूर, कूर्ग, मैसूर के रास्ते में पड़ने वाले कॉफी बागानो व पहाड़ियों की चढ़ाई को पूरी की. इस दौरान तीनों ने मिलकर लगभग 94000 मीटर से अधिक की ऊंचाई तक साइकिलिंग की. यह ऊंचाई एवरेस्ट की ऊंचाई (8,848.86 मीटर ) से अधिक है. बेंगलुरु के रैंडोन्यूर्स द्वारा आयोजित इस साइकिलिंग इवेंट में कुल 53 राइडर्स ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है