Jamshedpur News : नागरिक के अधिकारों और कर्तव्यों का संरक्षक है संविधान : रेल एसपी

Jamshedpur News : टाटानगर रेल एसपी ऑफिस के परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | November 27, 2025 12:57 AM

टाटानगर रेल एसपी परिसर में मना संविधान दिवस

Jamshedpur News :

टाटानगर रेल एसपी ऑफिस के परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान रेल एसपी अजीत कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय संविधान की गरिमा को बरकरार रखने की शपथ दिलायी. उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं सहकर्मियों को संविधान की मर्यादा का पालन करने, कर्तव्यों को निष्ठा से निभाने तथा देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने की शपथ दिलायी.

एसपी ने कहा कि हमारा संविधान सिर्फ एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के अधिकारों और कर्तव्यों का संरक्षक है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सभी अपने कार्यों और व्यवहार में संविधान द्वारा निर्धारित मूल्यों का पालन करें. कार्यक्रम में सुरक्षा बल, रेलवे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभी ने इस अवसर पर संविधान के प्रति अपनी निष्ठा दोहरायी और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है