Jamshedpur News : जमशेदपुर पहुंचे कांग्रेस प्रभारी, हुआ जोरदार स्वागत

Jamshedpur News : कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष का चुनाव कराने को लेकर जिले के प्रभारी गुजरात के विधायक अनंत पटेल जमशेदपुर पहुंच गये हैं.

By RAJESH SINGH | September 3, 2025 11:14 PM

जिलाध्यक्ष के पद पर कई और लोगों ने की दावेदारी

Jamshedpur News :

कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष का चुनाव कराने को लेकर जिले के प्रभारी गुजरात के विधायक अनंत पटेल जमशेदपुर पहुंच गये हैं. यहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने रांची एयरपोर्ट पर ही उनका स्वागत किया. इसके बाद वह साथ ही आये. इसके बाद जमशेदपुर पहुंचने पर कांग्रेस नेता टेल्को वर्कर्स यूनियन और इंटक के संयुक्त सचिव मनोज सिंह, प्रिंस सिंह, संजय सिंह आजाद समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके साथ ही कई और लोगों ने अपनी दावेदारी जिला अध्यक्ष के लिए पेश कर दी है. बताया जाता है कि गुरुवार 04 सितंबर को प्रभारी अनंत पटेल, वित्त मंत्री और प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राधा कृष्ण किशोर एवं जिला पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी और सुंदरी तिर्की बैठक कर रायशुमारी करेंगे. इंटक के संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह भी पर्यवेक्षक से मिलकर अपनी दावेदारी पेश की है. मनोज सिंह पिछले 30 वर्षों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक कांग्रेस एवं इंटक की सेवा कर रहे हैं. साथ ही साथ जमशेदपुर की बहुत सारी समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं. वे लगातार पांच टर्म से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव जीतते आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है