Jamshedpur News : कांग्रेस लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही : बन्ना

Jamshedpur News : कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात के अहमदाबाद में चल रहा है. इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेता अहमदाबाद गये हैं.

By RAJESH SINGH | April 10, 2025 1:02 AM

कांग्रेस अधिवेशन में शामिल हुए राज्य के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता समेत अन्य नेता

संगठन को मजबूती प्रदान करने पर हुई चर्चा

Jamshedpur News :

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात के अहमदाबाद में चल रहा है. इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेता अहमदाबाद गये हैं. अधिवेशन में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड कांग्रेस पार्टी के पहले वक्ता के रूप में अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी गरीबों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की आवाज बन खड़ी है.

एक तरफ भाजपा धर्म और संप्रदाय के नाम पर सत्ता पर काबिज होना चाहती है, जबकि दूसरी तरफ राहुल गांधी हाथ में संविधान लेकर लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे रोम रोम में हैं, कण कण में हैं, हर किसी के हैं, इसलिए हम खुद श्रीराम के बड़े भक्त हैं. आज भाजपा वाले सिर्फ वोट के नाम पर धर्म की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा. हमलोग राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है