Jamshedpur News : अपूर्ण कार्यों को तय समय में पूरा कराएं : डीडीसी
मुसाबनी प्रखंड के माटिगोड़ा एवं फॉरेस्ट ब्लॉक ग्राम पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) नागेंद्र पासवान ने पीएम जनमन अंतर्गत सबर टोला में आवास योजना निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
तीन किस्तों के भुगतान के 60 दिनों के बाद भी लंबित प्लिंथ की जियो टैगिंग का निर्देश
मुसाबनी में डीडीसी ने किया योजनाओं का निरीक्षण, पंचायत प्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग की अपील
Jamshedpur News :
मुसाबनी प्रखंड के माटिगोड़ा एवं फॉरेस्ट ब्लॉक ग्राम पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) नागेंद्र पासवान ने पीएम जनमन अंतर्गत सबर टोला में आवास योजना निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने अपूर्ण कार्यों को तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया.प्रखंड मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक में अबुआ आवास योजना और पीएम जनमन सबर आवास की प्रगति पर चर्चा हुई. डीडीसी ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्त का भुगतान होने के बावजूद कई आवासों में 60 दिन या उससे अधिक समय से प्लिंथ, लिंटर और पूर्ण निर्माण की जियो टैगिंग लंबित है. उन्होंने सभी पंचायत सचिव, कनिष्ठ अभियंता और ग्राम रोजगार सेवकों को एक सप्ताह में लंबित टैगिंग और निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया.डीडीसी ने स्पष्ट किया कि पहली किस्त के बाद भी प्लिंथ स्तर का कार्य पूरा नहीं करने वाले लाभुकों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्यों से सक्रिय सहयोग का आग्रह किया, ताकि पात्र लाभुकों को समय पर योजना का लाभ मिल सके. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, जिला समन्वयक (आवास), जिला प्रशिक्षण समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक सहित संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
