cisce zonal volleyball tournament: सीआइएससीइ जोनल वॉलीबॉल में केपीएस मानगो का रहा दबदबा
जमशेदपुर. हिलटॉप स्कूल, टेल्को में आयोजित सीआइएससीइ जोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हो गया.
जमशेदपुर. हिलटॉप स्कूल, टेल्को में आयोजित सीआइएससीइ जोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में केपीएस मानगो का दबदबा रहा. कोच कुंदन कुमार चंद्रा, रवि व अनिता की निगरानी में केपीएस मानगो की बालक अंडर-19 टीम और अंडर-19 बालिका टीम ने खिताब जीता. वहीं, केपीएस की अंडर-14 बालक व बालिका टीम को तीसरा स्थान मिला. अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग में केपीएस गम्हरिया दूसरे स्थान पर रही. अंडर-17 बालक वर्ग में विग स्कूल विजेता व गुलमोहर की टीम उपविजेता बनी. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर जमशेदपुर सीआइएससीइ जोनल टीम का चयन किया जायेगा. जो, रीजन टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. जमशेदपुर सीआइएससीइ जोनल प्रतियोगिता में 22 स्कूलों के कुल 750 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
