Cisce zonal taikwando trial at lfs telco : केपीएस कदमा और एलएफएस की टीम बनी चैंपियन
लिटिल फ्लॉवर स्कूल (एलएफएस), टेल्को की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल ताइक्वांडो टीम का सेलेक्शन ट्रायल शनिवार को संपन्न हो गया.
जमशेदपुर. लिटिल फ्लॉवर स्कूल (एलएफएस), टेल्को की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल ताइक्वांडो टीम का सेलेक्शन ट्रायल शनिवार को संपन्न हो गया. इसमें शहर के 27 स्कूलों के 200 खिलाड़ियों (बालक-बालिका) ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोपाल कुमार मौजूद थे. राकेश राणा ने टूर्नामेंट में चीफ रेफरी की भूमिका निभाई. प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में केपीएस कदमा व बालिका वर्ग में मेजबान लिटिल फ्लॉवर स्कूल (एलएफएस) की टीम विजेता बनी. अंडर-17 बालक वर्ग में लिटिल फ्लॉवर व अंडर-17 बालिका वर्ग में हिलटॉप स्कूल की टीम ने खिताब जीता. अंडर-19 बालिका वर्ग में केपीएस कदमा चैंपियन बना. अंडर-19 आयु वर्ग में एलएफएस की टीम को चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
