cisce zonal table tennis selection trial: आरवी के रौनक व केपीएस मानगो की रोशनी बनी चैंपियन
जमशेदपुर. विग इंग्लिश स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल टेबल टेनिस चयन प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया.
जमशेदपुर. विग इंग्लिश स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल टेबल टेनिस चयन प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग में केपीएस मानगो की रोशनी प्रमाणिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. साथ ही उन्होंने सीआइएससीइ जमशेदपुर जोनल टीम में अपनी जगह पक्की. वहीं, अंडर-14 बालक वर्ग में राजेंद्र विद्यालय के रौनक गुप्ता, अंडर-17 बालक वर्ग में चर्च स्कूल के सौमिल महतो, अंडर-17 बालिका वर्ग में केपीएस कदमा की परलीन भामरा, अंडर-19 बालक वर्ग में कारमेल के शौर्य कौनटिया व अंडर-19 बालिका वर्ग में केपीएस कदमा की मुस्कान कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जोनल टीम में अपनी-अपनी जगह बनायी. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य अतिथि किरण बिहारी शुक्ला (टाटा स्टील), विद्यालय के प्रधानाचार्य,उ प प्रधानाचार्य एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
