cisce zonal table tennis selection trial: आरवी के रौनक व केपीएस मानगो की रोशनी बनी चैंपियन

जमशेदपुर. विग इंग्लिश स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल टेबल टेनिस चयन प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | July 5, 2025 11:24 PM

जमशेदपुर. विग इंग्लिश स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल टेबल टेनिस चयन प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग में केपीएस मानगो की रोशनी प्रमाणिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. साथ ही उन्होंने सीआइएससीइ जमशेदपुर जोनल टीम में अपनी जगह पक्की. वहीं, अंडर-14 बालक वर्ग में राजेंद्र विद्यालय के रौनक गुप्ता, अंडर-17 बालक वर्ग में चर्च स्कूल के सौमिल महतो, अंडर-17 बालिका वर्ग में केपीएस कदमा की परलीन भामरा, अंडर-19 बालक वर्ग में कारमेल के शौर्य कौनटिया व अंडर-19 बालिका वर्ग में केपीएस कदमा की मुस्कान कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जोनल टीम में अपनी-अपनी जगह बनायी. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य अतिथि किरण बिहारी शुक्ला (टाटा स्टील), विद्यालय के प्रधानाचार्य,उ प प्रधानाचार्य एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है