cisce zonal kho-kho championship: आरवीएस एकेडमी की टीम ने जीता खिताब

पोखारी स्थित सेंट एंथोनी एकेडमी में आयोजित दो दिवसयी सीआइएससीइ जोनल खो-खो प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | July 17, 2025 11:33 PM

जमशेदपुर. पोखारी स्थित सेंट एंथोनी एकेडमी में आयोजित दो दिवसयी सीआइएससीइ जोनल खो-खो प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गया. अंडर-14 बालिका वर्ग के फाइनल में आरवीएस एकेडमी की टीम ने टैगोर एकेडमी को हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं, एसएस एकेडमी की टीम को तीसरा स्थान मिला. आरवीएस की टीम ने खेल शिक्षक राजेश सिंह की देखरेख में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. आरवीएस की बालिका अंडर-19 टीम इस प्रतियोगिता में उपविजेता बनी. प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर जमशेदपुर जोन की टीम का गठन किया जायेगा. जो, सीआइएससीइ क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है