Cisce regional volleyball tournament: डीबीएमएस में सीआइएससीइ क्षेत्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू

जमशेदपुर. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में गुरुवार से सीआइएससीइ क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.

By NESAR AHAMAD | August 7, 2025 9:00 PM

जमशेदपुर. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में गुरुवार से सीआइएससीइ क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रियंका सिंह (उप निर्वाचन अधिकारी) ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. मौके पर जमशेदपुर जोन की जोनल को-ऑर्डिनेटर प्रीति सिन्हा और डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शेखर मौजूद थी. विद्यालय प्रबंध समिति की सचिव अर्चना रमेश ने प्रियंका सिंह को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस प्रतियोगिता में रांची, जमशेदपुर, भागलपुर व धनबाद जोन के लगभग 200 खिलाड़ी (बालक-बालिका) हिस्सा ले रहे हैं. टूर्नामेंट में अंडर-14, 17 व अंडर-19 आयु वर्ग में स्पर्धाएं होंगी. उद्घाटन समारोह में डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सबों का मनमोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है