Jamshedpur News : सीआइडी को मिल सकता है अनुज कनौजिया एनकाउंटर केस की जांच का जिम्मा
Jamshedpur News : उत्तर प्रदेश से कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया का छोटा गोविंदपुर में इन काउंटर मामले में जांच का जिम्मा सीआइडी मिल सकता है.
Jamshedpur News :
उत्तर प्रदेश से कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया का छोटा गोविंदपुर में इन काउंटर मामले में जांच का जिम्मा सीआइडी मिल सकता है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार अमूमन पुलिस एनकाउंटर के अधिकांश मामले की जांच का जिम्मा सीआइडी को सौंपा जाता है. पिछले दिनों झारखंड के शातिर अपराधी अमन साहू की एनकाउंटर का मामला सीआइडी को सौंपा गया है. इसके अलावा पूर्व में भी पुलिस व नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर मामले की जांच सीआइडी कर रही है. ऐसे में अनुज कनौजिया एनकाउंटर का मामला भी सीआइडी के जिम्मे ही सौंपने की तैयारी की जा रही है. अनुज कनौजिया एनकाउंटर मामले की जांच फिलहाल जिला पुलिस कर रही है. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गयी है. अनुज कनौजिया का आतंक उत्तर प्रदेश के मऊ, गाजियाबाद ,बनारस के अलावा मुंबई, खड़गपुर में भी था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने अनुज कनौजिया का आतंक को देखते हुये उसपर 2.50 लाख रुपये का इनाम जारी किया था. अनुज कनौजिया उत्तर प्रदेश की पुलिस को चकमा देकर छोटा गोविंदपुर के भूमिहार मेंशन में अपने साथियों के साथ पिछले दो माह से आराम से रह रहा था. सूत्रों के अनुसार वह भूमिहार मेंशन में दोस्तों के साथ मौज मस्ती से रहता था. इसके अलावा भूमिहार मेंशन में रहकर उत्तर प्रदेश के मऊ, गाजियाबाद और बनारस के कारोबारी व ठेकेदारों से रंगदारी वसूलता था. अनुज कनौजिया को भूमिहार मेंशन में किसने ठहराया . इसके अलावा उसे हथियार व बम किसने उपलब्ध करवाये. यह सब अब तक एक सवाल बना हुआ है. इधर, भूमिहार मेंशन के मालिक शशि शेखर उर्फ चिंटू की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस चुप्पी साधी है. पुलिस की माने तो चिंटू अबतक गिरफ्तार नहीं हुआ है. एनकाउंटर के एक सप्ताह गुजर गये हैं लेकिन अबतक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है. मालूम हो कि गत 29 मार्च को छोटा गोविंदपुर के भूमिहार मेंशन में यूपी एसटीएफ और झारखंड एसटीएफ की पुलिस ने अनुज कनौजिया को पुलिस इनकाउटर में मार गिराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
