Jamshedpur news. जिला के संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह को आदर्श संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह बनाना है : डीसी

पूर्वी सिंहभूम : रिमांड होम में बहाल हुए चार उम्मीदवारों को डीसी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:01 PM

Jamshedpur news.

पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गुरुवार को अपने कार्यालय में संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह (रिमांड होम) के लिए अनुबंध पर नवनियुक्त गृहपति पद पर सुजीत महतो, परिवीक्षा पदाधिकारी पद पर सुचांद महतो, काउंसलर पद पर कविता कुमारी सिंह एवं पारा चिकित्सा कर्मी के पद पर संगीता गोड़सोरा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए डीसी ने कहा कि जिम्मेदारी जितनी बड़ी है, उसी गंभीरता से दिये गये दायित्वों को निर्वह्न भी करना है.

उन्होंने कहा कि जिला के संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह को आदर्श संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह बनाना है. संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह का नियमित निरीक्षण करें, कोई कमियां पाई जाने पर त्वरित कार्रवाई के लिए अपने उच्चाधिकारी को सूचित करें, सीसीटीवी एवं पूरी सुरक्षा व्यवस्था का नियमित अवलोकन करें. जिन बच्चों के बीच आप अपने दायित्वों का निर्वह्न करने वाले हैं, उन्हें सुधार कर वापस घर भेजना है, इसी एक धारा एवं आशा के साथ कार्य करें. दायित्वों के निर्वह्न में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, अपने आचार-व्यवहार को उच्च कोटि का रखने को कहा. इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी एवं डीसीपीओ व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है