टाटानगर स्टेशन चौक में श्रीराम जन्म उत्सव मंच ने अखाड़ा समितियों के प्रमुखों व अतिथियों को सम्मानित किया

Chiefs and guests honored

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 12:32 AM

जमशेदपुर.

श्रीराम जन्म उत्सव मंच टाटानगर स्टेशन चौक के संस्थापक शशि कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अखाड़ा समितियां के अध्यक्ष एवं लाइसेंसी को पगड़ीपोशी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान के पूर्व कमिश्नर विजय सिंह, पूर्व डीआइजी कोल्हान – राजीव रंजन सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष – संजीव भारद्वाज, जिला परिषद उपाध्यक्ष – पंकज सिन्हा व नागरिक सुविधा मंच के संयोजक – शशि कुमार मिश्रा को तलवार देकर एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. शशि कुमार मिश्रा ने कहा कि मंच 1985 से टाटानगर स्टेशन चौक पर अखाड़ा समितियों को सम्मानित व सेवा करते आ रहा है. कार्यक्रम में सुनील तिवारी, प्रो त्रिलोकी नाथ, सुरेंद्र सिंह, संतोष चौबे, सुरेंद्र प्रताप सिंह, जवाहर प्रसाद, बसंत नारायण सिंह, राजेश सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, ओंकार झा, गुड्डू रंगीला, अशोक यादव आदि उपस्थित थे.