Jamshedpur News : पटमदा में फैला चिकनपॉक्स, जांच में 21 मिले संक्रमित

पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड अंतर्गत जिलिंगडुंगरी गांव में चिकनपॉक्स संक्रमण के कई मामले सामने आये हैं. जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल के निर्देश पर सोमवार को जिला सर्विलांस विभाग की एक टीम गांव पहुंची.

By RAJESH SINGH | May 27, 2025 12:44 AM

संक्रमितों को आइसोलेशन में रहने का निर्देश

सात संदिग्ध मरीजों का लिया गया सैंपल

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड अंतर्गत जिलिंगडुंगरी गांव में चिकनपॉक्स संक्रमण के कई मामले सामने आये हैं. जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल के निर्देश पर सोमवार को जिला सर्विलांस विभाग की एक टीम गांव पहुंची.जांच दल में जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. असद, डाटा मैनेजर सुशील तिवारी, दीपक कुमार यादव, तकनीशियन पंकज कुमार पाल और सहिया कल्याणी महतो शामिल थी. टीम ने गांव का निरीक्षण किया और पाया कि वहां चिकनपॉक्स तेजी से फैल रहा है. जांच में 21 लोगों में चिकनपॉक्स की पुष्टि हुई, जिन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है. डॉ. असद ने बताया कि सभी संक्रमितों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है, ताकि उचित इलाज मिल सके. टीम ने सात संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया है, जिसे जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा.

एक किशोर से गांव में फैला संक्रमण

बताया गया कि गांव में संक्रमण की शुरुआत एक किशोर से हुई, जो बाहर पढ़ाई करता है और हाल ही में गांव लौटा था. उसके संपर्क में आये अन्य लोग भी संक्रमित हो गये. इसके बाद संक्रमण पूरे गांव में फैल गया. टीम ने गांव में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को बीमारी से बचाव के उपाय बताये. उल्लेखनीय है कि इससे पहले घाटशिला, धालभूमगढ़ और चाकुलिया के गांवों में भी चिकनपॉक्स के मामले सामने आ चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है