chess devanjan sinha secon place: अंतरराष्ट्रीय चेस टूर्नामेंट में शहर के देवांजन को मिला दूसरा स्थान

जमशेदपुर. शहर के 14 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी देवांजन सिन्हा ने किट इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.

By NESAR AHAMAD | May 13, 2025 10:05 PM

जमशेदपुर. शहर के 14 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी देवांजन सिन्हा ने किट इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. भुवनेश्वर के किट यूनिवर्सिटी में आयोजित कैटेगरी बी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में देवांजन ने दस राउंड में कुल नौ अंक अर्जित किये. मानगो मून सिटी के रहने वाले देवांजन को इनाम स्वरूप 75 हजार रुपये का कैश पुरस्कार व चमचमाती ट्रॉफी मिली. वहीं, उनके फीडे रेटिंग में 122 प्वाइंट में बढ़ोतरी हुई. देवांजन का वर्तमान फीडे रेटिंग बढ़कर 1928 हो गया. कारमेल जूनियर कॉलेज के कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले देवांजन इससे पहले भी कई टूर्नामेंट में पदक जीत चुके हैं. पिता जयंत सिन्हा व माता जुइन सिन्हा को अपना आदर्श मानने वाले देवांजन का इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में परफॉर्मेंस रेटिंग 2097 रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है