Jamshedpur News : सीसीटीवी कैमरा की रेंज और बॉडी वार्म कैमरा के साथ करें चेकिंग, नहीं तो कार्रवाई

Jamshedpur News : शहर में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान लगातार हो रहे विवाद को लेकर डीएसपी ट्रैफिक श्रीनीरज ने सभी ट्रैफिक थाना के लिए एक आदेश जारी किया है.

By RAJESH SINGH | March 26, 2025 12:35 AM

थाना प्रभारी को सीसीटीवी की रेंज वाले स्थल का चयन करने का आदेश

Jamshedpur News :

शहर में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान लगातार हो रहे विवाद को लेकर डीएसपी ट्रैफिक श्रीनीरज ने सभी ट्रैफिक थाना के लिए एक आदेश जारी किया है. श्रीनीरज ने बताया कि सभी ट्रैफिक थाना के पुलिसकर्मी उसी स्थान पर चेकिंग प्वाइंट बना कर चेकिंग करेंगे, जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हो. उनकी चेकिंग की पूरी रिकॉडिंग सीसीटीवी में होनी चाहिए. इसके लिए उस ट्रैफिक थाना के प्रभारी स्थल का चयन करें और यह भी सुनिश्चित करें कि वह सीसीटीवी कैमरे के रेंज में हो. इसके अलावे जिन-जिन थाना क्षेत्र में सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं है. वैसे चेकिंग प्वाइंट वाले पोस्ट पर जांच कर रहे पुलिसकर्मी बॉडी वार्म कैमरा अवश्य लगायें. बिना बॉडी वार्म कैमरा लगाये जांच करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह देखा जा रहा है कि चेकिंग प्वाइंट पर छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद हो रहा है. कभी कभार विवाद बढ़ भी जाता है. ऐसे में अगर पुलिसकर्मी कैमरे की रेंज में या फिर बॉडी वार्म कैमरा लगाकर चेकिंग करेंगे तो मामले की सही जानकारी आसानी से मिल पायेगी.

चार चेकिंग प्वाइंट हटाये गये

ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने बताया कि अलग-अलग कारणों से शहर से चार जगहों से चेकिंग प्वाइंट हटाये गये हैं. मानगो ब्रिज के पास बने ट्रैफिक थाना के पास होने वाली चेकिंग को बंद कर दी गयी है. उसके बाद मानगो दुर्गा मंदिर के पास की0 चेकिंग भी बंद कर दी गयी है. इसके अलावे जुगसलाई बाटा चौक और परसुडीह थाना के पास होने वाली चेकिंग को भी बंद कर दी गयी है.

टेंपो एसोसिएशन के साथ बैठक आज

ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने बताया कि साकची गोलचक्कर के पास बेतरतीब ढंग से लगने वाले टेंपो को लेकर टेंपो एसोसिएशन के साथ बुधवार को बैठक की जायेगी. इस दौरान टेंपो को कैसे लगाना है , कहां पार्किंग है और उनका ड्रेस कोड को लेकर कई आदेश जारी किये जायेंगे. सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वाले टेंपो चालकों पर कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है