profilePicture

Jamshedpur News : टाटानगर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव

Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से चलने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है.

By RAJESH SINGH | June 25, 2025 12:52 AM
Jamshedpur News : टाटानगर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव

Jamshedpur News :

दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से चलने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है. यात्रियों की सुविधा और आद्रा रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इस बदलाव का असर खासतौर पर टाटानगर, चांडिल और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों पर पड़ेगा. रेलवे द्वारा मंगलवार को जारी जानकारी के अनुसार, हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा को 1 जुलाई से 1 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है. यह ट्रेन पूर्ववत अपने निर्धारित समय, ठहराव और डिब्बों की संरचना के साथ चलेगी. इसी प्रकार, शालीमार, अजमेर, दीघा, विजयनगरम और पुरी के बीच चलने वाली ट्रेनों की सेवाएं भी विभिन्न तिथियों तक बढ़ाई गयी है, ताकि त्योहारों और भीड़भाड़ के मौसम में यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके. आद्रा रेल मंडल में चल रहे विकासात्मक कार्यों के कारण कई लोकल ट्रेनों का संचालन रद्द या सीमित कर दिया गया है. इसके तहत आसनसोल-आद्रा मेमू और झारग्राम-धनबाद मेमू ट्रेनें 23 से 29 जून के बीच विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी. टाटानगर-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू को 24 और 28 जून को केवल आद्रा तक सीमित किया गया है. भोजुडीह-चंद्रपुरा मेमू को महूदा तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को 24 जून को उसके सामान्य मार्ग की बजाय चांडिल, गुंडा बिहार होते हुए मुरी के वैकल्पिक मार्ग से चलायी जायेगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य और मार्ग की जानकारी रेलवे के आधिकारिक स्रोतों से अवश्य प्राप्त करें. साथ ही, असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा गया है कि ये बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और रेल संरचना के आधुनिकीकरण के लिए आवश्यक है. यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे स्टेशन पर समय से पहुंचे और समय-सारणी की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन, वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से प्राप्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version