Jamshedpur News : सोनारी में महिला से चेन छिनतई, दो युवक गिरफ्तार
Jamshedpur News : सोनारी नार्थ ले आउट न्यू ग्वाला बस्ती के पास मार्निंग वॉक कर रही महिला से बाइक सवार दो युवकों ने चेन की छिनतई कर ली.
Jamshedpur News :
सोनारी नार्थ ले आउट न्यू ग्वाला बस्ती के पास मार्निंग वॉक कर रही महिला से बाइक सवार दो युवकों ने चेन की छिनतई कर ली. महिला स्थानीय निवासी कामेश्वर यादव की पत्नी थी. घटना 12 मई की है. इस मामले में पुलिस ने दो युवक सोनारी खूंटाडीह इस्ट लेआउट निवासी कृष कुमार और सोनारी कुंजनगर नेहरु पथ निवासी केशव झा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर महिला से छिनतई की गयी सोने की चेन बरामद की है. इसके अलावे वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. सोनारी थाना में पूछताछ के बाद पुलिस गिरफ्तार कृष कुमार और केशव झा को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार बरामद बाइक छोटा गोविंदपुर के एक व्यक्ति की है. इसकी जांच की जा रही है. गिरफ्तार युवकों का पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
