Jamshedpur News : गोलमुरी में शिबू सोरेन को चाय पर चर्चा ग्रुप ने दी श्रद्धांजलि

गोलमुरी में सुधीर चाय दुकान के समीप जननेता शिबू सोरेन की तस्वीर पर सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

By RAJESH SINGH | August 7, 2025 1:34 AM

Jamshedpur News :

गोलमुरी में सुधीर चाय दुकान के समीप जननेता शिबू सोरेन की तस्वीर पर सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता चाय पर चर्चा ग्रुप के अध्यक्ष नौशाद खान ने की. उन्होंने कहा कि गुरुजी सिर्फ एक दल के नेता नहीं थे, बल्कि वो जननेता थे, उनका सहज स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और प्रभावशाली नेतृत्व उनको जनप्रिय बनाता था, उनका जाना राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. श्रद्धांजलि सभा में विशेष रूप से दिनेश कुमार, प्रोबीर चटर्जी राणा, हरे राम यादव, अभिषेक कुमार, वसीम खान, कुमार आशुतोष, सुरा बिरुली, उपेंद्र बानरा, मनीष बानरा, रवि स्वाइयां, राम मिश्रा, सूरज कुमार, सुरेंद्र सिंह शिंदे, काजू शांडिल्य, साकेत कुमार, पंकज शर्मा, दीपक कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह पिंटू, ऋषभ सिंह, निर्मल गोप, अनिकेत कुमार, सुधीर मंडल, मुमताज, दीपक मुखर्जी, संदीप सेनगुप्ता, शंकर सामड़ आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है