Jamshedpur News : सलमान खान, सागर कामत समेत इन पांच अपराधियों पर लगेगा सीसीए

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के जेल में बंद पांच आदतन अपराधियों पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी और डीसी की अनुशंसा पर इन मामलों को गृह विभाग को भेजा गया है.

By RAJESH SINGH | May 21, 2025 1:01 AM

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिले के जेल में बंद पांच आदतन अपराधियों पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी और डीसी की अनुशंसा पर इन मामलों को गृह विभाग को भेजा गया है. जिन अपराधियों पर सीसीए की अनुशंसा की गयी है, उनमें सलमान खान, सागर कामत, विकास गोप, सूरज यादव और अमन सिंह शामिल हैं. इनमें सलमान खान के मामले की सुनवाई 26 मई 2025 को एडवाइजरी बोर्ड में तय है. बाकी चार मामलों की सुनवाई की तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है