Jamshedpur News : कांडी, शोले समेत नौ शातिर बदमाशों पर 11 मई तक लगा सीसीए

Jamshedpur News : जिला पुलिस शातिर बदमाशों पर शिकंजा कसने की लगातार तैयारी कर रही है. इसके लिये जेल में बंद शातिर बदमाशों पर सीसीए लागाया जा रहा है

By RAJESH SINGH | April 18, 2025 1:12 AM

अबतक 21 पर लग चुका है सीसीए

Jamshedpur News :

जिला पुलिस शातिर बदमाशों पर शिकंजा कसने की लगातार तैयारी कर रही है. इसके लिये जेल में बंद शातिर बदमाशों पर सीसीए लागाया जा रहा है, तो वहीं जेल से बाहर के बदमाशों पर तड़ीपार और थाना हाजिरी की कार्रवाई की जा रही है. ताकि लगातार उनपर नजर रखी जा सके. इसके तहत भुइयांडीह के टकलू लोहार हत्याकांड में जेल में बंद अभिजीत मंडल उर्फ कांडी के अलावा नौ शातिर बदमाशों पर आगामी 11 मई तक के लिये सीसीए लगाया गया है. जिसमें अभिजीत मंडल उर्फ कांडी, सुजल बहादुर ,राहुल कुमार गुप्ता उर्फ शोले, करण सिंह उर्फ जसकरण सिंह, रौशन बंगाली उर्फ गोलू बंगाली उर्फ गौरव, कुंदन सिंह, सुमित मंडल उर्फ बाबू बंगाली और मनीष वर्मा उर्फ राउडर शामिल है.

वर्तमान में जेल में बंद 21 शातिर बदमाशों के खिलाफ सीसीए लगाया जा चुका है. पूर्व में अखिलेश सिंह गिरोह के कन्हैया सिंह, बागबेड़ा के नीरज दूबे, गोलमुरी के सौरभ चौधरी उर्फ पूरन चौधरी, नीरज सिंह उर्फ भगीना, प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, डेविड टोप्पो, साजन मिश्रा, मो. नाजिर उर्फ चांद और राहुल सिंह उर्फ कुत्तु पर तीन जून तक सीसीए लगाया गया है. इसके अलावा सोनारी के शातिर बदमाश आकाश सिंह उर्फ बाटला पर 23 जून तक सीसीए लगा है. वहीं, अमरनाथ सिंह गिरोह के अमर ठाकुर पर 28 अप्रैल और मानगो दाईगुट्टू के शातिर बदमाश विकास तिवारी पर 8 मई तक सीसीए लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है