Jamshedpur News : भुवनेश्वर से रांची लौट रही बस एनएच पर बेकाबू होकर पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल

Jamshedpur News : भुवनेश्वर से रांची जा रही महालक्ष्मी ट्रेवल्स की बस गुरुवार तड़के करीब 4:30 बजे एमजीएम थाना क्षेत्र के सिमुलडांगा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गयी.

By RAJESH SINGH | July 11, 2025 1:29 AM

Jamshedpur News :

भुवनेश्वर से रांची जा रही महालक्ष्मी ट्रेवल्स की बस गुरुवार तड़के करीब 4:30 बजे एमजीएम थाना क्षेत्र के सिमुलडांगा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में बस सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. घायलों में ओडिशा के ब्रह्मपुर निवासी शिवभंगर रजीत और बिहार के नालंदा फतेहपुर निवासी राकेश कुमार सहित अन्य शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि बस भुवनेश्वर से रांची जा रही थी. इसी दौरान सिमुलडांगा के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी. क्रेन की मदद से बस को हटाकर थाना लाया गया. हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है