Jamshedpur News : बर्मामाइंस : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत, सात घंटे तक सड़क जाम
बर्मामाइंस थानांतर्गत ट्यूब गेट गोलचक्कर के पास गुरुवार की तड़के करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच ट्रक (जेएच 05एके-5732) की चपेट में आने से नामदा बस्ती निवासी बाइक सवार शरणजीत सिंह (17) की मौके पर ही मौत हो गयी.
पुलिस ने बुलायी क्यूआरटी, ट्रक मालिक द्वारा तत्काल मुआवजा देने पर सड़क जाम हुआ समाप्त
Jamshedpur News :
बर्मामाइंस थानांतर्गत ट्यूब गेट गोलचक्कर के पास गुरुवार की तड़के करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच ट्रक (जेएच 05एके-5732) की चपेट में आने से नामदा बस्ती निवासी बाइक सवार शरणजीत सिंह (17) की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. जानकारी मिलने पर बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. बस्तीवासियों के साथ मिलकर परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने ट्यूब गेट गोलचक्कर और बर्मामाइंस ब्रिज के पास टायर जलाया और गोलमुरी, सुनसुनिया गेट, बर्मामाइंस चौक की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पूरी तरह से जाम कर दिया. आक्रोशित युवकों ने खड़े ट्रक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगाें ने एक भी वाहन को पार होने नहीं दिया. करीब सात घंटे तक लोगों ने सड़क को जाम रखा. आक्रोशित लोग चालक की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग करते रहे. वहीं सड़क जाम और हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने क्यूआरटी को तैनात कर दिया. काफी देर हंगामा करने के बाद लोगों ने गोलमुरी की ओर जाने वाली सड़क को खोल दिया. लेकिन सुनसुनिया गेट पार्किंग यार्ड और बर्मामाइंस ब्रिज पर जाम की स्थिति बनाये रखे. दोपहर करीब डेढ़ बजे वार्ता के बाद पूरी तरह जाम को हटाया गया. इसके बाद पुलिस ट्रक को अपने साथ थाना लेकर चली गयी.दोस्त को स्टेशन छोड़ने गया था शरणजीत, लौटने के दौरान हुआ दुर्घटना का शिकार
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शरणजीत गुरुवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे अपने एक दोस्त की स्पलेंडर बाइक से उसे छोड़ने के लिए स्टेशन गया था. वहां से लौटने के दौरान बर्मामाइंस ट्यूब गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान करीब दो सौ मीटर घसीटने के बाद बर्मामाइंस ब्रिज के पास ट्रक चालक ट्रक खड़ा कर मौके से फरार हो गया. पिता ने बताया कि जब दुर्घटना हुई तो शरणजीत की सांसें चल रही थी. लेकिन ट्रक चालक उसे छोड़ कर भाग गया. दुर्घटना के बाद भी अगर वह उसे अस्पताल लेकर जाता तो हो सकता था, उसकी जान बच जाती. शरणजीत ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. वह आर्मी में नौकरी करना चाहता था. इस कारण वह सुबह दौड़ने भी जाता था. परिजनों ने बताया कि शरणजीत के पिता राजू सिंह टाटा मैजिक गाड़ी चलाने का काम करते हैं. शरणजीत भाइयों में अकेला था. उसकी दो बहनें हैं.सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के अधिकारियों ने लोगों को कराया शांत
वहीं जानकारी मिलने के बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला, नामदा बस्ती प्रधान दलजीत सिंह, सेंट्रल स्त्री सभा चेयरमैन कमलजीत कौर घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों को शांत कराया. सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के अधिकारियों के दबाव के बाद ट्रक मालिक के प्रतिनिधि के रूप में विनोद वर्मा थाना पहुंचे. सूचना मिलने पर डीएसपी सिटी सुनील चौधरी भी बर्मामाइंस थाना आये. जहां दोनों पक्ष से वार्ता के बाद ट्रक मालिक द्वारा एक लाख रुपये नकद देने पर सहमति बनी. इस दौरान पीड़ित परिवार को ट्रक मालिक ने 60 हजार नकद और 40 हजार रुपये तीन दिनों के भीतर देने की बात कही. साथ ही इंश्योरेंस क्लेम लेने में कोर्ट में जो भी खर्च होगा, वह भी ट्रक मालिक करेगा. इस मौके पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था ठीक ना होने के कारण यहां रोजाना कुछ ना कुछ होते रहता है. यहां प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की अति आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
