Jamshedpur News : दबंग प्रताड़ित कर रहे हैं, पुलिस एफआइआर के बाद भी नहीं कर रही कार्रवाई

Jamshedpur News : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों की समस्याएं सुनीं.

By RAJESH SINGH | September 13, 2025 1:19 AM

उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में सुनीं नागरिकों की समस्याएं

प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश

Jamshedpur News :

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों की समस्याएं सुनीं. उपायुक्त ने एक-एक कर सभी शिकायतों-समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के त्वरित और समयबद्ध निपटारे का निर्देश दिया. इस दौरान नागरिकों ने चिकित्सा सहायता, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, दबंगों द्वारा प्रताड़ना, एफआइआर दर्ज होने के बावजूद थाना द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने, पैतृक संपत्ति में अवैध निर्माण, बिजली मीटर लगाने, खतियान से संबंधित विवाद, भूमि विवाद, विस्थापितों की मांग, लंबित भुगतान, ग्रेच्युटी राशि प्राप्ति, बालू टेंडर से संबंधित विषय, मृत्यु सहायता राशि, आधार कार्ड में सुधार, राशन कार्ड अपडेट तथा चौकीदार के रिक्त पदों पर भर्ती समेत अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपे. उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने पदाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि जो भी मामले विधिक, प्रशासनिक या तकनीकी रूप से संभव हैं, उनका निराकरण शीघ्र सुनिश्चित किया जाये. लंबित आवेदनों पर नियमित प्रगति रिपोर्ट देने तथा निस्तारण में लापरवाही नहीं बरतने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है