Jamshedpur News : सर्किट हाउस एरिया में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 21 हजार वर्गफीट जमीन खाली
सोनारी थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया में टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट, क्यूआरटी व पुलिस प्रशासन के सहयोग से कुल तीन अलग-अलग लोकेशन से बुलडोजर चलाकर करीब 21 हजार वर्गफीट लीज जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
टीन शेड बाउंड्री, कंटीले तार की फेंसिंग व शौचालय तोड़ा
नॉर्थ वेस्ट स्थित पोद्दार हाउस के समीप अतिक्रमण तोड़ने का विरोध
Jamshedpur News :
सोनारी थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया में टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट, क्यूआरटी व पुलिस प्रशासन के सहयोग से कुल तीन अलग-अलग लोकेशन से बुलडोजर चलाकर करीब 21 हजार वर्गफीट लीज जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इसमें नॉर्थ वेस्ट स्थित पोद्दार हाउस के समीप अतिक्रमण तोड़ने का कब्जाधारी व उनके परिवार के लोगों ने विरोध किया. इस कारण कुछ देर अभियान रूका रहा. लेकिन बाद में कब्जा किये जमीन का कोई दस्तावेज नहीं दिखाने पर सख्ती से बुलडोजर से शौचालय व अन्य संरचना तोड़ने की कार्रवाई की गयी. इससे पूर्व दो अन्य जगहों पर शांतिपूर्वक लीज जमीन पर अवैध रूप से बीस फीट ऊंचे टीन शेड वाला बाउंड्रीवाल व एक जगह में कंटीले तार की फेंसिंग को बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई की गयी. दोपहर तीन बजे से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान शाम तक चला. अभियान में टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के सीनियर एरिया मैनेजर सुनील सिंह टीम के साथ मौजूद थे.कहां-कहां टूटा अतिक्रमण
1.स्थान- सर्किट हाउस नॉर्थ वेस्ट, होल्डिंग नंबर 21, आरके साहू के घर के बगल में आरके साहू के कब्जा वाला 10 हजार वर्गफीट में अवैध रूप से बना बीस फीट ऊंचा टीनाशेड का बाउंड्री था, उक्त बाउंड्री घेरकर अवैध निर्माण की तैयारी थी. टीना शेड को दो बुलडोजर से तोड़ा गया. 2. स्थान-सर्किट हाउस नॉर्थ वेस्ट, होल्डिंग नंबर 13, काबरा हाउस लोहे के ग्रिल से तीन हजार वर्गफीट में अवैध रूप से बाउंड्री बनाया गया था, उसे बुलडोजर से तोड़ा गया. 3. स्थान-सर्किट हाउस नॉर्थ वेस्ट, होल्डिंग नंबर 01, पोद्दार हाउस के बगल में पेवर्स बिछाकर, पौधा लगाकर व शौचालय का अवैध निर्माण किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
