Jamshedpur News : डीबीएमएस करियर एकेडमी के मेधावी बच्चों को मिला पुरस्कार
Jamshedpur News : डीबीएमएस करियर एकेडमी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.
Jamshedpur News :
डीबीएमएस करियर एकेडमी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर ना सिर्फ एकेडमिक बल्कि गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष गीता मोहन दास ने कहा कि स्कूल के बच्चों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं की मेहनत व समर्पण का नतीजा है कि स्कूली बच्चों ने शानदार सफलता हासिल की. वहीं, प्रिंसिपल सोमा बनर्जी ने अपने विजन व मिशन के बारे में जानकारी दी. कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
