Jamshedpur News : बागबेड़ा से गायब दोनों बहनें सकुशल लौटीं, परिजनों ने ली राहत की सांस

Jamshedpur News : बागबेड़ा नया बस्ती से गायब हुई दो नाबालिग बहनें सोमवार को बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी रोड नंबर-एक में मिलीं.

By RAJESH SINGH | July 22, 2025 1:18 AM

बताया- दलमा गयी थी पूजा करने

Jamshedpur News :

बागबेड़ा नया बस्ती से गायब हुई दो नाबालिग बहनें सोमवार को बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी रोड नंबर-एक में मिलीं. स्थानीय लोगों की नजर दोनों बहनों पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने घरवालों को सूचित किया. जानकारी मिलने पर उनके माता-पिता पहुंचे और दोनों बहनों को घर ले गये. स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ करने पर दोनों बहनों ने बताया कि वह दलमा पूजा करने गयी थी. दोनों बहनों के सकुशल मिलने पर घरवाले व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. मालूम हो कि रविवार की शाम करीब चार बजे दोनों बहनें घर से दुकान से सामान लेने निकली थी. जिसके बाद वापस घर नहीं लौटीं. घरवालों ने कई जगहों पर तलाश की, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है