Jamshedpur News : नदी में मिले शव की हुई पहचान, ओडिशा के संबलपुर का रहने वाला था बाप्पी बाग

Jamshedpur News : भुइयांडीह में सुवर्णरेखा नदी में 26 मई को मिले शव की पहचान हो गयी है. मृतक बाप्पी बाग ओडिशा के संबलपुर स्थित केनकोड़ा का रहने वाला था.

By RAJESH SINGH | May 30, 2025 1:12 AM

बाबूडीह में बीमार पत्नी व बच्चे को आया था देखने

25 की सुबह घर से था निकला, 26 मई को पुलिस ने नदी से बरामद किया था शव

Jamshedpur News :

भुइयांडीह में सुवर्णरेखा नदी में 26 मई को मिले शव की पहचान हो गयी है. मृतक बाप्पी बाग ओडिशा के संबलपुर स्थित केनकोड़ा का रहने वाला था. गुरुवार को घरवालों ने शव की शिनाख्त की. बाप्पी ठेकेदारी में काम करता था. बाप्पी बाग अपनी बीमार पत्नी मंसू बाग और बेटे से मिलने गत 16 मई को बाबूडीह आया था. मृतक की सास बाबूडीह निवासी सोम्पा मुखी ने बताया कि वर्ष 2016 में बेटी ने बाप्पी बाग से प्रेम विवाह किया था. मंसू बीमार है. उसे पथरी और जॉन्डिस की शिकायत है. वह पिछले करीब एक माह से मायके में रह रही है. उसी को देखने दामाद (बाप्पी) गत 16 मई को आया था. वह ओडिशा में शौचालय सफाई व ठेकेदारी में काम करता है. उसे नशे की लत थी. 25 मई की सुबह करीब छह बजे वह मुझसे 20 रुपये मांगा और घर से निकल गया. उसके बाद वापस नहीं लौटा. पत्नी की बीमारी को लेकर वह परेशान था. उसने इलाज के लिए कुछ रिश्तेदारों से भी मदद मांगी थी. लेकिन उसे मदद नहीं मिली. संभवत: इसी कारण बाप्पी ने नदी में डूब कर आत्महत्या कर ली होगी. शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने उन्हें सौंप दिया. परिजन बाप्पी के शव को ओडिशा के संबलपुर स्थित पैतृक घर ले गये. मामले में सीतारामडेरा थाना में पदस्थापित एसआइ बहुरन उरांव के बयान पर अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है