Jamshedpur News : बोड़ाम : आग से झुलसी महिला की मौत, पति हिरासत में
Jamshedpur News : बोड़ाम के मुकरुडीह में आग से झुलसी पिंकी दास की मंगलवार को इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी. पिंकी का मायका तमाड़ में है.
महिला के मायकेवालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
Jamshedpur News :
बोड़ाम के मुकरुडीह में आग से झुलसी पिंकी दास की मंगलवार को इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी. पिंकी का मायका तमाड़ में है. पिंकी की मौत से मायकेवाले आक्रोशित हैं. मायके पक्ष के लोगों ने पिंकी के पति विश्वनाथ दास और ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. इस दौरान घरवालों ने हंगामा भी किया. सूचना मिलने पर एमजीएम थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने आरोपी पति विश्वनाथ दास को हिरासत में ले लिया. इस मामले में पिंकी की मां मंगला देवी के बयान पर बोड़ाम थाना में पति विश्वनाथ दास समेत घरवालों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है. घरवालों के अनुसार वर्ष 2021 में पिंकी की शादी विश्वनाथ से हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से पति समेत ससुराल पक्ष के द्वारा पिंकी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. उनलोगों ने कई बार समझौता कराया. घरवालों ने आरोप लगाया कि गत 10 दिसंबर को पति समेत ससुरालवालों ने मिलकर पिंकी देवी को जला दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मायके पक्ष ने विश्वनाथ दास व उसके घरवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस के अनुसार पिंकी की मां के बयान पर पति समेत ससुरालवालों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है. मृतका के पति को फिलहाल पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
