Jamshedpur News : बिष्टुपुर : कारोबारी से लूट मामले में मास्टर माइंट की तलाश जारी, नोवामुंडी से एक युवक गिरफ्तार
Jamshedpur News : बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास पिछले दिनों कारोबारी साकेत आगिवाल से हुई लूट के मामले में पुलिस ने शहर के बाहर कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है.
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास पिछले दिनों कारोबारी साकेत आगिवाल से हुई लूट के मामले में पुलिस ने शहर के बाहर कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने नोवामुंडी के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह एक कंपनी में कर्मचारी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोवामुंडी निवासी लूटकांड में शामिल भी था. जानकारी के अनुसार कर्ज में होने के कारण नोवामुंडी के युवक ने इस घटना में साथ दिया था. सूचना है कि पुलिस ने कुछ रुपये भी बरामद किया है. वहीं दूसरी ओर लूटकांड के मास्टमाइंड की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम बना कर छापेमारी कर रही है. इसके अलावे पुलिस पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई बड़ी उपलब्धि पुलिस के पास नहीं है. गौरतलब है कि हिंदुस्तान यूनिलिवर के डिस्ट्रीब्यूटर साकेत आगिवाल से अपराधियों ने बीते गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे 30 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये थे. साकेत स्कूटी से बिष्टुपुर के एचडीएफसी बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
