Jamshedpur News : बिरसानगर : बंद घर से नकद और गहनों की चोरी में दो गिरफ्तार

Jamshedpur News : बिरसानगर थानांतर्गत जोन नंबर-3 बी के अशोक कुमार माैर्य के घर का ताला तोड़ कर करीब 50 हजार रुपये और 70 हजार रुपये के गहनों की चोरी मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By RAJESH SINGH | November 21, 2025 1:25 AM

Jamshedpur News :

बिरसानगर थानांतर्गत जोन नंबर-3 बी के अशोक कुमार माैर्य के घर का ताला तोड़ कर करीब 50 हजार रुपये और 70 हजार रुपये के गहनों की चोरी मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में रोहित गोराई और विकास दास शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने चोरी के गहनों को बरामद किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. उक्त जानकारी बिरसानगर थाना प्रभारी संतोष पांडेय ने दी. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि घटना 17 नवंबर की है. अशोक कुमार मौर्य घटना के दिन अपने परिवार के साथ ताला बंद कर सामान खरीदने के लिए बाजार गये थे. बाजार से वापस आने के बाद उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. भीतर जाने पर उन्होंने देखा कि चोरों ने घर की आलमारी को तोड़ कर उसमें रखे 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है