Jamshedpur News : राहरगोड़ा में बिरसा सेना ने रैयती जमीन पर बन रहे मकान की दीवार को तोड़ा

Jamshedpur News : राहरगोड़ा में बिरसा सेना के सदस्यों ने रैयती जमीन पर बन रहे मकान की दीवार को तोड़ दिया. बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने कहा कि जिस जमीन पर मकान बनाया जा रहा है

By RAJESH SINGH | July 18, 2025 1:14 AM

Jamshedpur News :

राहरगोड़ा में बिरसा सेना के सदस्यों ने रैयती जमीन पर बन रहे मकान की दीवार को तोड़ दिया. बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने कहा कि जिस जमीन पर मकान बनाया जा रहा है, वह वकील हेंब्रम की निजी जमीन है, लेकिन कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं. इस संबंध में पूर्व में उपायुक्त और अंचलाधिकारी से लिखित शिकायत की गयी थी. अंचलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन तो दिया, पर अब तक कोई पहल नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया सुनीता नाग मौके पर पहुंचीं और बिरसा सेना के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. दिनकर कच्छप ने कहा कि यदि प्रशासन की ओर से शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे शुक्रवार को दोबारा उपायुक्त से मिलकर हस्तक्षेप की मांग करेंगे, ताकि गरीब रैयत परिवार को न्याय मिल सके.

रैयत वकील के समर्थन में बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप, पृथ्वी सामद, अखिल कच्छप, अमन पात्रो, सूरज बेसरा, रितिक बोयपाई, पप्पू सांडिल, समीर पाड़ेया, रमेश जामुदा, अजय सिंह जामुदा, रावेल खलखो समेत अन्य पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है