Jamshedpur News : विधायक सरयू राय के बाल मेला के लिए हुआ भूमिपूजन
स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 14 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले बाल मेला के लिए सोमवार को स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय ने भूमिपूजन किया.
14 से 20 नवंबर तक चलेगा बच्चों का मेला
Jamshedpur News :
स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 14 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले बाल मेला के लिए सोमवार को स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय ने भूमिपूजन किया. भूमिपूजन का यह कार्यक्रम साकची गरमनाला के बोधि मैदान में हुआ. पंडित विनोद पांडेय ने विधि विधान से भूमिपूजन कराया. जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने भी पूजन में हिस्सा लिया. इसके साथ ही वहां पंडाल एवं अन्य निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है.इस मौके पर बाल मेला के संयोजक मनोज सिंह, सुधीर सिंह, मंजू सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ झुन्ना, सुनील सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, एसपी सिंह, अशोक सिंह चौहान, अर्जुन यादव, हरेराम सिंह, अनिकेत सिंह, विनीत, मार्शल मुर्मू, ममता ठाकुर, अभय सिंह उज्जैन, राकेश पांडेय, सुखदेव सिंह, मनोज सिंह उज्जैन आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
