भोलू हत्याकांड : दो हिरासत में, विक्की की तलाश में छापेमारी

आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती के भोलू कुम्हार हत्याकांड में कदमा थाना की पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar Print | May 28, 2024 10:16 PM

हत्याकांड के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली भोलू की हत्या से गम्हरिया में कार्तिक मुंडा व विक्की नंदी गिरोह में गैंगवार की आशंका जमशेदपुर : आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती के भोलू कुम्हार हत्याकांड में कदमा थाना की पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस मामले में नामजद आरोपी विक्की नंदी और गौतम की तलाश में पुलिस जुटी है. दोनों की तलाश में गम्हरिया और आदित्यपुर में छापामारी की, मगर दोनों का कोई सुराग नहीं मिला. उसका मोबाइल भी बंद है. जिसके बाद पुलिस उसके दो साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वारदात के पांच दिन बाद भी हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस की मानें तो हत्यारोपियों की तलाश में छापामारी की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. भोलू की हत्या के बाद गैंगवार की बढ़ी आशंका इधर, भोलू की हत्या के बाद आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र में गैंगवार की आशंका जतायी जा रही है. भोलू कुम्हार शातिर अपराधी कार्तिक मुंडा के गिरोह से जुड़ा था. पिछले दिनों 9 अप्रैल को गिरोह के सदस्यों ने विक्की नंदी और उसके सहयोगी अजय प्रताप सिंह पर हमला किया था. लेकिन दोनों बच गये. जिसके बाद दोनों गिरोह के बीच अदावत बढ़ गयी. विक्की नंदी जमीन के कारोबार से जुड़ा है. उक्त मामले में पुलिस ने कार्तिक मुंडा गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से विक्की नंदी व उसका गिरोह कार्तिक मुंडा के गिरोह पर नजर रख रहा था. मृतक भोलू कुम्हार पर विक्की नंदी पर हमला में हथियार सप्लाई करने का आरोप है. इसके अलावा विक्की नंदी की हत्या की साजिश के दौरान पुलिस ने भोलू कुम्हार, सागर लोहार, असीम दास और भाटा लोहार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उक्त मामले में भोलू कुम्हार बीते 5 मई को जमानत पर जेल से छूटा था. मृतक भोलू कुम्हार भाजपा नेता गणेश महली का भी करीबी था. इसके अलावा पूर्व में शातिर अपराधी रहे रतन लोहार का साथी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version