बारीगोड़ा बाजार में उत्पात मचाने वाला आरोपी सुमित सिंह गिरफ्तार

बारीगोड़ा बाजार में उत्पात मचाने वाले आरोपी बारीगोड़ा निवासी सुमित सिंह को परसुडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. नशे में धुत सुमित सिंह और उसके दोस्तों ने दुकानदार और राहगीरों के साथ जमकर मारपीट व शराब दुकान में तोड़-फोड़ की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 12:52 AM

आरोपी ने राहगीरों व दुकानदारों के साथ की मारपीट व शराब दुकान में तोड़फोड़

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बारीगोड़ा बाजार में उत्पात मचाने वाले आरोपी बारीगोड़ा निवासी सुमित सिंह को परसुडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. नशे में धुत सुमित सिंह और उसके दोस्तों ने दुकानदार और राहगीरों के साथ जमकर मारपीट व शराब दुकान में तोड़-फोड़ की थी. वहीं सुमित के साथियों को पुलिस ने छोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि मारपीट और तोड़-फोड़ में हिरासत में लिये गये लड़के शामिल नहीं थे.

गदड़ा मैदान में शराब पीकर दोस्तों के साथ बैठा था सुमित

पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुमित सिंह गदड़ा मैदान के पास शराब पी कर अपने कुछ दाेस्तों के साथ बैठा हुआ है. पुलिस टीम का गठन कर मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को देख कर सभी लड़के भागने लगे. उसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर सुमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया सुमित सिंह आर्म्स एक्ट समेत मारपीट के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है.

बारीगोड़ा के दुकानों में की थी तोड़फोड़, दुकानदारों से मारपीट

गौरतलब है कि रविवार की देर शाम को सुमित सिंह अपने कुछ साथियों के साथ बारीगोड़ा बाजार स्थित सरकारी शराब दुकान में भी घुस कर तोड़-फोड़ की. साथ ही शराब दुकान के कर्मचारी विनय कुमार के साथ मारपीट की थी. शराब की कई बोतलों को भी तोड़ दिया. इसके अलावा मुर्गा दुकानदार सुरेश रजक व जनरल स्टोर के मालिक सत्येंद्र वर्मा के साथ मारपीट कर दुकान के सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके विरोध में बारीगोड़ा के दुकानदारों ने करीब तीन घंटे तक दुकानें बंद कर सड़क जाम किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है