Jamshedpur News : बाराद्वारी : कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, छात्रा घायल

Jamshedpur News : बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम के पास रविवार की दोपहर 12 बजे कार ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे गुलमोहर स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा देवो श्रुति घायल हो गयी.

By RAJESH SINGH | November 10, 2025 12:57 AM

चालक कार छोड़कर फरार, जब्त कर ले गयी पुलिस

Jamshedpur News :

बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम के पास रविवार की दोपहर 12 बजे कार ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे गुलमोहर स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा देवो श्रुति घायल हो गयी. धक्का मारने के बाद चालक कार लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने घेर लिया. जिसके बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. हादसा के बाद घायल देवो श्रुति को उनके पिता तपन घोष ने अपेक्स अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया. घालय देवो श्रुति बिरसानगर जोन नंबर-6 की रहने वाली है. तपन घोष ने बताया कि बेटी व उनकी चार सहेली स्कूल द्वारा मिले प्रोजेक्ट के लिए ओल्ड एज होम पहुंची थी. उन्हें ओल्ड एज होम नहीं मिल रहा था, तो मुझे फोन किया. जिसके बाद मैं वहां पहुंचा. वे लोग सड़क पार करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान कार ने धक्का मार दिया. बेटी के साथ उनकी सहेलियों को भी हल्की चोट लगी है. इधर, हादसा की सूचना पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस कार को जब्त कर थाना ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है