Jamshedpur News : खासमहल के दो आवासीय घर में कॉमर्शियल गतिविधि पर रोक

परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल में प्लॉट संख्या-13 में लीजधारी समर कुंडू के आवासीय घर कुंडू भवन और जमशेदपुर ब्लॉक के सामने प्लॉट संख्या-92, 93 में तरुण सुडेरा (लीजधारी-रामचंद्र संस एंड कंपनी जुगसलाई) के आवासीय घर में कॉमर्शियल गतिविधि पर जमशेदपुर अंचल प्रशासन ने रोक लगा दी है.

By RAJESH SINGH | November 26, 2025 12:31 AM

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल में प्लॉट संख्या-13 में लीजधारी समर कुंडू के आवासीय घर कुंडू भवन और जमशेदपुर ब्लॉक के सामने प्लॉट संख्या-92, 93 में तरुण सुडेरा (लीजधारी-रामचंद्र संस एंड कंपनी जुगसलाई) के आवासीय घर में कॉमर्शियल गतिविधि पर जमशेदपुर अंचल प्रशासन ने रोक लगा दी है. जबकि तरुण सुडेरा के यहां बिना अनुमति अवैध रूप से चल रहे निर्माण कार्य (परिणय पैलेस लगे बोर्ड के हिस्से) को जमशेदपुर अंचल प्रशासन की टीम बंद कराया. साथ ही दोनों लीजधारी के विरुद्ध परसुडीह थाना में केस दर्ज करने के लिए जमशेदपुर सीओ मनोज कुमार ने आवेदन दिया. इधर, खबर लिखे जाने तक देर शाम समर कुंडू व तरूण सुडेरा के विरुद्ध परसुडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. जमशेदपुर सीओ मनोज कुमार ने दोनों लीजधारियों से आवासीय जमीन पर बिना अनुमति के कॉमर्शियल कार्य के संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है