Jamshedpur News : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी : 1140 घरों में शुद्ध पानी की आपूर्ति का ट्रायल रन शुरू

Jamshedpur News : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में दस लाख लीटर (एक एमएलडी) शुद्ध पानी की आपूर्ति का ट्रायल रन शुरू हो गया है.

By RAJESH SINGH | November 19, 2025 1:23 AM

बिष्टुपुर स्थित पीएचइडी सब डिवीजन कैंपस में एक एमएलडी का प्लांट निर्माण पूरा

टाटा स्टील के रॉ वाटर को फिल्टर कर घर-घर शुद्ध पानी की होगी आपूर्ति

Jamshedpur News :

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में दस लाख लीटर (एक एमएलडी) शुद्ध पानी की आपूर्ति का ट्रायल रन शुरू हो गया है. इससे कॉलोनी के 1140 घरों को लंबे समय के बाद गंदे व बदबूदार पानी से मुक्ति मिलेगी. इसके लिए बिष्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग के समीप पीएचइडी सब डिवीजन कैंपस में एक एमएलडी के प्लांट का निर्माण कराया गया है. इस संबंध में पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने बताया कि अधिकतम दो माह के ट्रायल के बाद शुद्ध पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जायेगी. इसके लिए विभाग ने एजेंसी मेसर्स बसंत सिंह का चयन किया है. पहले कंपनी के रॉ वाटर की आपूर्ति की जाती थी, जो पीने योग्य नहीं थी. बागबेड़ावासियों के वर्षों से किये जा रहे मांग पर झारखंड सरकार ने शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए फिल्टर प्लांट का निर्माण करवाने का निर्णय लिया है.

पीएचइडी एसडीओ ने दो मुखिया से जलकर का हिसाब मांगा

पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल के एसडीओ ने बागबेड़ा कॉलोनी व बागबेड़ा मध्य के मुखिया से जलकर का हिसाब (आय-व्यय का) मांगा है. लेकिन रिपोर्ट नहीं मिलने से नाराजगी जतायी. मालूम हो कि जलापूर्ति का संचालन मुखिया के नेतृत्व वाली ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति कर रही है.

शुक्रवार से मानगो व जुगसलाई जलापूर्ति का संचालन करेगा निगम

जमशेदपुर. शुक्रवार से मानगो जलापूर्ति का संचालन मानगो नगर निगम और जुगसलाई जलापूर्ति का संचालन हैडओवर लेकर जुगसलाई नगर परिषद करेगा. इसके लिए जरूरी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में मानगो जलापूर्ति का संचालन कर रही एजेंसी का लंबित राशि का भुगतान जल्द किया जायेगा.

पीएचइडी : जमशेदपुर सर्किल के नये अधीक्षण अभियंता ने कार्यभार संभाला

जमशेदपुर.

पीएचइडी जमशेदपुर सर्किल के नये अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार जायसवाल ने अनिल कुमार से कार्यभार लिया. इसके बाद उन्होंने बागबेड़ा ग्रामीण वृहद जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया. सीनियर इंजीनियर अरविंद कुमार जायसवाल जमशेदपुर पोस्टिंग से पूर्व रांची मुख्यालय में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है