Jamshedpur News : बागबेड़ा : फौजी के घर पर हमला करने के मामले में केस दर्ज

Jamshedpur News : बागबेड़ा थानांतर्गत रॉयल कॉलोनी, बड़ौदा घाट के रहने वाले फौजी रुपेश कुमार के घर में घुसकर मारपीट करने और डेढ़ लाख रुपये का सामान लूटने के मामले में बागबेड़ा थाना में केस दर्ज किया गया है.

By RAJESH SINGH | November 7, 2025 1:21 AM

पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिला

Jamshedpur News :

बागबेड़ा थानांतर्गत रॉयल कॉलोनी, बड़ौदा घाट के रहने वाले फौजी रुपेश कुमार के घर में घुसकर मारपीट करने और डेढ़ लाख रुपये का सामान लूटने के मामले में बागबेड़ा थाना में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में फौजी रुपेश कुमार ने राजू गोस्वामी, बृजेश गोस्वामी, राहुल, सौरव, दीपक, मनोज, ओपी शर्मा, धनंजय ओझा समेत कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया है. मारपीट का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. वहीं पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एसएसपी पीयूष पांडेय से मिलकर मामले की पूरी जानकारी दी. एसएसपी को रुपेश ने अपनी जमीन के संबंधित कागजात दिखाये. इस दौरान पूर्व सैनिक सेवा परिषद के लोगों ने भी एसएसपी से मामले को गंभीरता से लेने की अपील की. इसके बाद एसएसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही अशांति फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही. इस मामले में सेना के वरीय अधिकारी से पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर मामले की पूरी जानकारी दी थी.

बता दें कि रूपेश भारतीय सेना में पदस्थापित हैं. उनकी पोस्टिंग नयी दिल्ली में है. उन्होंने बताया कि चार नवंबर को वह अपने घर पर सिविल का काम करवा रहे थे. उसी दौरान राजू गोस्वामी, बृजेश गोस्वामी, राहुल, सौरव, दीपक, मनोज, ओपी शर्मा, धनंजय ओझा आये और गाली-गलौज कर निर्माण कार्य रूकवा दिया. सभी अभियुक्त लाठी डंडा से लैस थे. मजदूरों के साथ मारपीट कर पथराव भी किया. साथ ही निर्माणाधीन दीवार को भी तोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है