Jamshedpur News : सामाजिक समरसता और लोकतंत्र की नींव हैं बाबा साहेब के विचार : रघुवर दास

Jamshedpur News : डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पखवाड़ा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भाजपा एससी मोर्चा द्वारा भालुबासा स्थित शीतला भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | April 26, 2025 1:13 AM

भाजपा एससी मोर्चा ने डॉ आंबेडकर जयंती पखवाड़ा पर आयोजित किया कार्यक्रम

Jamshedpur News :

डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पखवाड़ा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भाजपा एससी मोर्चा द्वारा भालुबासा स्थित शीतला भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष परेश मुखी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले में शहीद हुये नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट के मौन से की गयी. इसके पश्चात डॉ. आंबेडकर समेत अन्य महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डॉ. आंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और अधिकारों की लड़ाई के प्रबल प्रतीक हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने उन्हें भारत रत्न दिलवाया, दीक्षाभूमि पर संग्रहालय का निर्माण कराया और उनकी जयंती को राजकीय अवकाश घोषित किया.

कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री संजीव सिंह, प्रदेश प्रवक्ता नवल पासवान, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीलू मछुआ, मोर्चा के जिला अध्यक्ष परेश मुखी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, पीके. करवा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कर कार्यक्रम का समापन हुआ.

इस अवसर पर विभिन्न बस्तियों से आये प्रतिनिधियों की भागीदारी से कार्यक्रम में सामाजिक समरसता की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है